सोनभद्र- अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सोनभद्र के तरफ से जिलादधिकारी सोनभद्र को राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिसमें सचिवालय के अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल द्वितीय को गोरखपुर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के चयन प्रक्रिया में हुई धांधली पर आवाज उठाने पर सरकार द्वारा बर्खास्त किये जाने को लेकर

तेजस्वी न्यूज़ रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश

             8382048247


अ0भा0कु0क्ष0महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत सिंह पटेल जी व जिलाध्यक्ष विनोद सिन्हा जी के सँयुक्त नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया पत्र सौप कर उनका निलम्बन वापस किये जाने की मांग किया मौके पर मौजूद रहे अ0भा0कु0क्ष0यू0महासभा जिला अध्यक्ष पवन पटेल ने कहा अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल जी को असंवैधानिक तरीके जी बर्खास्त किया है किया गया है सरकार के इस फैसले की हम घोर निंदा करते है गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई नियुक्ति पर सरकार के मनमानी रवैये ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार समूचे पिछड़े समाज की विरोधी है , हम माँग करते है कि सरकार तत्काल सिंह साहब को पुनः बहाल करें यदि सरकार उनका निलंबन वापस नही करती है तो कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी । मौके पर मौजूद रहने वालो में सी0डी0 सिंह पटेल , विजय पटेल , देशराज सिंह , कांग्रेस पटेल , मुकेश पटेल तरंग , विवेक सिंह पटेल , ओम प्रकाश पटेल , विक्रम सिंह पटेल , आशुतोष पटेल , सत्यम पटेल , दिनेश पटेल , रवि पटेल , अनिकेत पटेल , मिंटू पटेल , अरविंद सिंह पटेल व अन्य मौजूद रहे ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING