सोनभद्र- अमवार क्षेत्र में हुए गौकसी मामले में 3 अभियुक्त और हुए गिरफ्तार


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र



6 लोगों में से कुल 5 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


सोनभद्र- (अमवार/ दुद्धी) कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी के अंतर्गत अमवार बाजार में दिनांक 3 जुलाई को गोकशी का मामला प्रकाश में आया था जिसमें 1 वर्षीय बछिया को अमवार बाजार में मीट की दुकान  करने वाले राजू उर्फ वकालत के घर से 7 किलो बछिया का मांस बरामद किया गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज महिला सहित तीन आरोपी यासीन खां पुत्र अमीर खान निवासी बघाडू अहमद रजा खान पुत्र शमीम खां ग्राम बिशनपुरा थाना नगर जिला गढ़वा व जमीला खातून पत्नी राजू उर्फ वकालत निवासी अमवार को  गौवध  अधिनियम 3/8  के तहत मुकदमा पंजीकृत कर  आरोपियों पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी गई।प्रतिबंधित मास लेकर कड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई थी। जिसमें 6 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया था। और तात्कालिक तौर पर दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसमें शेष 4 लोग फरार थे।उनमें से आज तीन अभियुक्तों को  उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया हैं। और उन्हें जेल भी भेजा जा रहा हैं।। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस की टीम में  अमवार चौकी इंचार्ज प्रभारी संदीप राय, हेडकांस्टेबल सतीश कुमार सिंह ,इंद्रजीत तिवारी,मनीराम सिंह महिला कांस्टेबल प्रियादेवी शामिल थे।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING