सोनभद्र- अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज द्वारा प्याऊ का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता नान्हू राम ने किया, नगर पंचायत के द्वारा अब तक गर्मी में आम जनों के लिए कोई प्याऊ नहीं लगाया गया।

       

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि, सोनभद्र

                


 (दुद्धी /सोनभद्र)- नगर पंचायत दुद्धी सोनभद्र के वार्ड नंबर 9 में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व  नामित सभासद  श्री नान्हू राम अग्रहरी  के कर कमलों के द्वारा उद्घाटन फीता काटकर किया गया अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज द्वारा निशुल्क प्याऊ तपती धूप में आम जनों के लोगों के प्यास बुझाने के लिए युवा जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी द्वारा प्याऊ लगाया गया इस मौके पर लोगों को गुण व पानी पिलाकर प्यास बुझाई गई तपती धूप में यह दुद्धी का पहला  प्याऊ लगाया गया जबकि तमाम सारे संगठन देख रहे हैं। कि मौसम चिलचिलाती धूप में आम जनों का प्यासे बुरा हाल है ।कि बावजूद अभी तक नगर में कहीं कोई प्याऊ नहीं लगाया गया। कहने को तो आदर्श नगर पंचायत है ।परंतु पीने का शुद्ध जल भी राहगीरों के लिए ना कोर्ट में ,ना स्कूलों के पास ,ना ही बस स्टैंड सिर कोतवाली परिसर के बाहर थानाध्यक्ष के द्वारा शुद्ध प्याऊ की व्यवस्था की गई है।और ऐसे किसी स्थान पर प्याऊ अब तक नहीं लगाए गए, ऐसे में जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी द्वारा प्याऊ लगाया जाना प्रशंसनीय और पानी राहगीरों को पिलाना पुनीत कार्य है जिसकी आम जनों ने भी प्रशंसा की । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार, जिला महामंत्री राजा अग्रहरि , जिला संयोजक राजन अग्रहरि, सुमित ,हिमांशु, सुमित , प्रियांशु चंदन ,छोटू , प्रभाकर आदि लोग रहे ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING