तेजस्वी न्यूज लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, कर्मा/सोनभद्र
8382048247
सोनभद्र- कर्मा थाना अंतर्गत भरूहा गांव में सोमवार को हुई तेज गरज तड़क के साथ बारिश में राजू पुत्र स्वर्गीय हीरामनी की तीन भैसे घर के पास ही खूंटे से वधी थी कि अचानक आकाशीय विजली गिरी जिससे एक अच्छी नश्ल की दुधारु भैस व उसकी बगल मे ही वधी पड़ी उसकी च पे ट मे आ गई और मौके पर, ही मौत हो गई।