सोनभद्र- आदिवासी की जमीन को जबरन कब्जा कर रहे लोगो को रोकने के विरोध पर युवक पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार ,घायल


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)


आदिवासी की जमीन को जबरन कब्जा कर रहे लोगो को रोकने के विरोध पर युवक पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार ,घायल                                 



गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी  में भर्ती कराया गया।।


 (दुद्धी (सोनभद्र)  दुद्धी तहसील के अंतर्गत ग्राम जोरुखाड़ थाना विंढमगंज सोनभद्र में आज  आदिवासी की जमीन को जबरन कब्जा  कर रहे थे तब आदिवासी जमुना प्रसाद गोंड़ उम्र 44 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी जोरूखाड़ द्वारा  जब  अपनी जमीन पर  बालू मोरल गिराने को मना  किया गया तो उन पर दिनदहाड़े राम नरेश यादव एवं राम देनी समस्त पुत्र तुलसी निवासी जोरूखाड़ द्वारा कुल्हाड़ी से हमला किया गया।जिससे पीड़ित  खून से लहूलुहान हो गया  घायल ने बताया कि मेरी जमीन को  दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है  जिसका विरोध आज मैंने किया तो  उनके द्वारा  मेरे सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया गया और मेरा दाहिना हाथ मारके तोड़ दिया गया । जिसका विरोध करने पर लोगों ने सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला सर पर कुल्हाड़ी से किया गया , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुद्धी में लहूलुहान व्यक्ति को भारती कराया गया। जहाँ उपस्थित चिकित्सक संजीव गुप्ता ने प्रथम उपचार कर  बताया कि युवक की स्थिति  को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। और यह भी बताया कि युवक के सर पर धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे काफी खून बह गई है और दाहिना हाथ भी फैक्चर हो गया है।। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे । जमीन संबंधी विवाद की घटनाएं आम बात हो गई है ।


 बाइट :--घायल  जमुना प्रसाद गौड़/


 बाइट:-- चिकित्सक संजीव गुप्ता

I BUILT MY SITE FOR FREE USING