तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- उमाशंकर दुबे, घोरावल / सोनभद्र
आज शिवद्वार धाम में आगामी सावन माह में कोरोना को ध्यान रखते हुए मंदिर खोल जाये कि नही इसी सब कारणों हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, उपजिलाधिकारी महोदय, पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय, थाना प्रभारी महोदय, तहसीलदार महोदय के साथ मंदिर व्यवस्थापक व मंदिर पुजारियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में मुख्यतः
सावन माह में मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सम्पूर्ण यूपी के कई जनपदों से आने वाले लाखो की संख्या में कावरिया जो बाबा के धाम में जल चढ़ाते है। इस कोरोना काल मे अत्यंत घातक साबित हो सकती है अतः बैठक में सोशल डिस्टनसिंग का खास ध्यान रखते हुए कावरिया का आना पूर्णतया वर्जित कर दिया गया। दर्शन सिर्फ 5 लोग ही कर सकते है सोसल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुये। कोरोना महामारी की गंभीरता और बचाव के बारे में मंदिर के पुजारियों को जानकारी दी गई। इस बार मंदिर परिसर में कोई मेला के आयोजन नही किया जायेगा। मध्यप्रदेश से श्रद्धालु न आ सके इसके लिये मध्यप्रदेश प्रसासन से बात किया जायेगा। इस कोरोना महामारी से बचने के लिये स्वयं को सुरक्षित रखते हुये दुसरो को भी सुरक्षित रखना हर इंसान का कर्तव्य है। कोरोना की बीमारी प्रवासियों के आने से ही जनपद में पैर पसार रही है इससे बचने की आवश्यकता है। जब तक हेल्थ विभाग की कोई गाइड लाइन नही आ जाती तब तक सोसल डिस्टनसिंग का पालन स्वयं भी करना है और दूसरों को भी प्रेरित करना है। सिर्फ सावन माह में ही नही अपितु सावन माह बीतने के बाद भी सोसल डिस्टनसिंग का पालन करना है जब तक कि स्वास्थ्य विभाग की कोई गाइडलाइन जारी नही होती।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिक आये है तभीसे से कोरोना का खतरा बढ़ा है और अभी तक कोरोना के 29 के है जनपद में 22 ठीक हो चुके है अभी तक कोई मृत्यु नही हुई है।जो कि सोनभद्र की जनता के सजगता का प्रतीक है। बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सुरक्षित रखे।