सोनभद्र - उज्मा ने अब तक 20 मंदिर, 8-10 मस्जिद, पांच गुरुद्वारे समेत 20 क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम किया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता लक्ष्मी राघव भगवाने

संपर्क सूत्र 9319 9633 191

कौमी एकता की मिसाल


 लखनऊ.- शरीर से दुबली-पतली उज्मा हर दिन अपनी पीठ पर 20 लीटर वाली स्प्रेयर मशीन लादकर पुराने लखनऊ की उन तंग गलियों में पहुंच जाती हैं, जहां नगर निगम की टीम ने सैनिटाइजेशन से हाथ खड़े कर दिए थे। उज्मा ने इस काम में न तो मजहब का भेद रखा न ही ऊंच-नीच का।


44 दिन में उज्मा ने लखनऊ के 20 मंदिर, 8-10 मस्जिद, पांच गुरुद्वारे समेत 20 क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का काम किया है. उज्मा कहती हैं, "लखनऊ में तमाम इलाके ऐसे हैं, जहां सरकारी व्यवस्था पहुंचने में दिक्कत होती है। इस आपदा में मुझे लगा कि जो भी भागीदारी मैं निभा सकूं वह करना चाहिए। इसलिए मैंने इस काम की शुरुआत की।


दिन में करीब दो से चार घंटे तक इसके लिए समय देती हूं। पहले दिन मैंने फैजुल्लागंज स्थित सीता-राम मंदिर को सैनिटाइज कर अपने काम की शुरुआत की थी। इस दौरान लोगों ने कई बार ताने दिए कि महिलाएं ऐसा नहीं कर पाएंगी ये दो तीन दिन का ही दिखावा है। लेकिन अब उन्हीं लोगों के फोन आते हैं कि कहीं मेरी मदद लेनी होगी तो बताइएगा।उज्मा यह काम बीते 26 अप्रैल से कर रही हैं।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING