सोनभद्र- उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के चेयरमैन बनने पर संतराज यादव जी को बधाईयों का लगा तांता।।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र


(दुद्धी)सोनभद्र- उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक(एल .डी. बी.)के चेयरमैन पद पर संतराज यादव को निर्विरोध निर्वाचित होने पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि सहित क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय ,डायरेक्टर संजू तिवारी, विपिन बिहारी, मुरलीधर ने बधाई दिया।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि गोरखपुर निवासी संतराज यादव जी सौम्य व सुशील स्वभाव के है । भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पहले ही इस पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया था ,जिस पर उनका चेयरमैन बनना तय था । इस चुनाव में 295 डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित हुए थे ,तब से तय माना जा रहा था कि संतराज यादव जी सभापति के पद पर आसीन हो जाएंगे। 17 वर्ष बाद भाजपा का इस पद पर कब्जा हो पाया है और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इस पद के लिए विपक्ष की ओर से किसी ने भी नामांकन नही किया ,इस कारण उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः संतराज यादव जी व कृष्णपाल मलिक जी निर्विरोध निर्वाचित हुए।दुद्धी में स्थित एल.डी. बी.बैंक की स्थिति में सुधार के लिए किसानों के हित में उनसे मिलकर अवगत कराया जाएगा।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING