सोनभद्र- उफनाई कनहर,अमवार नदी- कुदरी मार्ग जलमग्न,कई गांवों का आवागमन बाधित

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र


दुद्धी। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश से सीमावर्ती प्रदेश छग के जशपुर से निकली कनहर नदी उफनाने लगी है।,आज शाम चार बजे अमवार में बन रहे कनहर सिंचाई परियोजना के स्पिलवे के नीचे अमवार से कुदरी जाने वाली अस्थाई रपटा जलमग्न हो गया। जिससे कुदरी ,बैरखड़ ,बरखोरहा,पकरी जाने वाले ग्रामीणों को महुली होते हुए 35 किमी घूम कर अपने गांवों को जाना पड़ रहा हैनदी के स्वरूप को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी भी छत्तीसगढ़ में तैनात कर्मियों से नदी के बाढ़ के बारे में बराबर जानकारी लेने लगे है।वहीं नदी के तटवर्तीय इलाकों में रह रहें सुंदरी ,भीसुर के ग्रामीणों को भय सताने लगा है।उधर छत्तीसगढ़ के सूत्रों की माने तो कनहर सामान्य दिनों की सतह से ढ़ाई मीटर ऊपर चल रही है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING