सोनभद्र- एक गांव एक बाग के तहत जिलाधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- कमलेश पाण्डेय, करमा सोनभद्र

(उत्तर प्रदेश)8382048247



 एस राजलिंगम जिला अधिकारी सोनभद्रआज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक गांव एक बाग के तहत रविवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा टिकुरिया गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर भूमि पूजन कर बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।जिलाधिकारी द्वारा आम का पौधा रोपण किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में औषधीय गुणों से भरपूर शहजन ( मुनगा ) का पौधा वितरित किया गया । स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) सोनभद्र स्वच्छता को लेकर "स्वच्छता से स्वास्थ्य तक” संकल्प पत्र का भी वितरण ग्रामीणों में किया गया । जिसमें पौधों को बृक्ष बनाने के दायित्व का ज्ञान  ग्रामीणों को कराया गया । साथ ही प्रस्तावित करमा ब्लॉक के भवन निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण भी किया गया । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी , पी.डी.एस. तेज भान सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ में  ग्रामीण जन भी मौजूद रहे ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING