सवादाता कमलेश पाण्डेय
सोनभद्र उत्तर प्रदेश
एक्शन एड , आदित्य बिरला कैपिटल , व यूनिसेफ के माध्यम से संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर 2020 घोरावल ब्लॉक ग्राम दुटेर में नई पहल की जिला समन्वयक निशा क़ुरैशी ने अभिभावकों व किशोरियो के साथ मीटिंग किया
कोविड19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते मास्क व सेनिटाइजर के बारे मे लोगो को जानकारी देते हुए कोरोना से बचाओ हेतु समुदाय को समझाया कोरोना से जागरूकता ही बचाओ है
निशा क़ुरैशी ने बताया की अभी स्कूल बंद है सभी बच्चे घर पर ही है तो क्यो ना हम अपने बच्चों को 2 से 3 घंटा पढ़ने के लिए प्रेरित करे स्कूल बंद होने की वजह से बच्चियों को पूरा के कामो को सौंप दिया गया है दिन भर बच्चियां घर का काम करती रहती है हमे अपने बच्चों को समय देना चाहिए ताकि स्कूल बंद होने पर भी हमारे बच्चे पढ़ते रहे उन्हें शिक्षा से दूर मत कीजिये इसी के साथ
बच्चियों पर हो रहे अत्त्याचार को व हो रहे घटना की वजह से माता पिता डरे हुए हैं इस डर से बच्चियों की शिक्षा पर बहोत बड़ा असर पड़ने वाला है हम डर से अपनी बच्चियों को आगे पढ़ने और आगे बढ़ने से नही रोकना चाहिए हमे अपनी बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए हमे उन्हें इस माहौल से लड़ने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा हर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस सीखना चाहिए इन दरिंदो से हमे अपने बच्चियों को बचाना होगा उन्हें सशक्त व मजबूत बनाना होगा लडकिया अगर खुद को बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस सिखती है तो वो खुद को सुरक्षित रख सकती हैं माता पिता भाई हर समय हमारे साथ नही होते है हमे आपने काम व पढ़ाई को लेकर बाहर निकलना पड़ता है इस लिए हमे कुछ ऐसा सोचना चाहिए
साथ ही बच्चियों को स्कालरशिप के बारे में बताया मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के बारे मे जानकारी दी
इस बैठक में शामिल हुवी ममता देवी , ज्ञानमती देवी, आरती देवी , गुलाबी , शिवमूरत , आदि शामिल हुवे