तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र
8382048247
नई पहल एक्शन एड,एबीसीएल के सहयोग से 12 सितंबर जनपद सोनभद्र ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज विकाश नगर मल्टीस्टोरी में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 10 बच्चों द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्कूल जाने वाले और स्कूल ना जाने वाले बच्चो के द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े और शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस कार्यक्रम में नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक निशा क़ुरैशी ने बताया की जब तक स्कूल नहीं खुल रहे है तब तक आप लोग घर पे ही 2 से 3 घंटे की शिक्षा जारी रखे ताकि शिक्षा से जुड़ाव बना रहे। इस दौरान ब्रिजभूषण SSA DC ,प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी, कुमकुम लाता त्रिपाठी, गायत्री त्रिपाठी, जी शामिल हुवी
चित्र कला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 बच्चे थे
इन बच्चो को स्केल,पेंसिल, बॉक्स,स्केज कलर, पेंसिल,रबर, कटर, चार्ट पेपर पटरी प्रतिभागी बच्चे शुभम,कुंती, खुशी,तनीषा,संजना, पूनम,अनामिका,साक्षी,गूंज,शाहनाज इन सभी बच्चो को पुरस्कार देकर इनके हौसलों को बढ़ाया गया।