निशा क़ुरैशी ने बताया
सवादाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश
8382048247
बच्चियों के साथ हो रहे घटना की वजह से माता पिता डरे हुए हैं इस डर से बच्चियों की शिक्षा पर बहोत बड़ा असर पड़ने वाला है हम डर से अपनी बच्चियों को आगे पढ़ने और आगे बढ़ने से नही रोकना चाहिए हम अपनी बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए हमे उन्हें इस माहौल से लड़ने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा हर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस सीखना चाहिए इन दरिंदो से हमे अपने बच्चियों को बचाना होगा उन्हें सशक्त व मजबूत बनाना होगा लडकिया अगर खुद को बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस सिखाती है तो वो खुद को सुरक्षित रख सकती हैं माता पिता भाई हर समय हमारे साथ नही होते है हमे आपने काम व पढ़ाई को लेकर बाहर निकलना पड़ता है इस लिए हमे कुछ ऐसा सोचना चाहिए
निशा क़ुरैशी जी ने साथ ही बच्चियों को स्कालरशिप के बारे में बताया मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के बारे मे जानकारी दी
इस बैठक में शामिल हुवी यस्मिन , शिवकुमारी देवी, उर्मिला देवी, मिधहत, सहाना , सरोज , मलिका , आदि शामिल हुवे