सोनभद्र- एच.आर. व प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दी जा रही धमकी, 6 वर्षो से कम्पनी में काम कर रहे लोगो को हटाने  व काम पर न आने की धमकी



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश


सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र



कंपनी की तानाशाही रवैये के प्रति लोगों में आक्रोश है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जो नियमित रूप से कंपनी में काम कर रहे हैं यदि उनको हटाने का प्रयास किया गया तो क्षेत्रीय लोगो के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी कनहर सिचाई परियोजना व एच ई एस कंपनी की होगी



 (दुद्धी)सोनभद्र-  कनहर सिचाई परियोजना के तहत अमवार के कनहर नदी पर बन रहे बाँध  के निर्माण में कार्यरत कम्पनी एच. ई. एस.  इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 6 वर्षो से  काम कर रहे क्षेत्रीय लोगो को इस्तीफा देने की धमकी दी जा रही हैं ,इस्तीफ़ा न देने पर स्वयं हटाने की धमकी कंपनी के एच. आर व प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दी जा रही हैं जो क्षेत्र के लोगो के साथ घोर अन्याय है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्धजनों व क्षेत्र के कुछ लोगो ने मिलकर अपनी समस्या बताई व  जानकारी दिया कि हमलोग कंपनी में लगातार पाँच छः वर्षो से नियमित रूप से काम कर रहे हैं। इस समय हमलोगों को कंपनी के एच आर व प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा इस्तीफा देने की बात कही जा रही हैं ,इस्तीफा न देने की दशा में यह कहा जा रहा है कि स्वयं हटा दिया जाएगा। इस प्रकार क्षेत्रीय लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING