सोनभद्र- ककराही में चोरो का गिरोह सक्रिय


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवादाता- कमलेश पाण्डेय, करमा/सोनभद्र     

8382048247



     स्थानीय छेत्र ककराही में  चोरों का गिरोह  सक्रिय  हो गया चोरो ने ग्रामपंचायत ककराही में लगे सोलर पैनल को निशाना बनाया बीति रात में ककराही में प्राथमिक विद्यालय ककराही के गेट के पास से पैनल बैटरी, गोपीनाथ केशरी के दरवाज़े से बैटरी,मिश्री लाल मौर्य के दरवाजे से बैटरी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही के तिराहे से बैटरी पैनल  तथा जायसवाल किराना स्टोर  विकास जायसवाल  के ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा किये थे जिसकी   बैटरी चुरा ले गए  ग्रामीणों में चोरी के घटना से दहशत का माहौल एक तरफ करोंना के डर से  लोग घरों से बाहर नही निकल रहे  जिससे चोरो को मौका मिल जा रहा है जो अपने काम को अंजाम देने में सफल हो जा रहे है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही  का नया भवन  नसेरियो का अड्डा बन गया है



I BUILT MY SITE FOR FREE USING