सोनभद्र-   कनहर नदी से अवैध खनन कर बालू दर्जनों स्थान पर डंप किया है बालू  नदी बढ़ने पर बेच रहे, बघाडू रेंज के नगवां श्मशान घाट से हो  डंप किये बालू  का क़स्बे में कारोबार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)



खननकर्ताओं की वन कर्मियों की 

साठ गांठ से फल फूल रहा कारोबार


दुद्धी/सोनभद्र|  रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज के अंतर्गत नगवां के श्मशान घाट पर अवैध रूप से कनहर नदी से निकाल कर डंप किये गए बालू का कारोबार क्षेत्र में फल फूल रहा है जिसे ऊंचे दामों पर क्षेत्र में आपूर्ति दी जा रही है।अभी नदी में बाढ़ का पानी चलने के कारण डंप किये गए बालू को बेचा जा रहा वहीं नदी में पानी कम होने की भी आस लगाए बैठे है।बता दे कि बघाडू वन रेंज के टेढ़ा , नगवां व गुलालझारिया व रन्नू  में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है ,और वन विभाग हाथ पर हाथ धरा पड़ा हुआ है। वहीं पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि अवैध खनन कैसे रूके जब खननकर्ता  रेंज कार्यालय के बाहर मंडराते रहते है और अंदर बाहर करते रहते है।बताया जा रहा है कि यह सब  विभागीय साठ गांठ से हो रहा है



I BUILT MY SITE FOR FREE USING