तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट:तेजस्वी न्यूज़ सहयोगी
जनपद- सोनभद्र
चोपन ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरछा में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरो को बीना माक्स का कार्य कराया जा रहा है न हि सोशल डिस्टेटिग का ध्यान दिया जा रहा है जब कि ग्रामीणो ने बताया कि कुल मजदूर लगभग 111 है जिसमे हमारा नई बाते दैनिक पेपर के रिपोर्टर जुगैल क्षेत्र के शिव पूजन जब उस स्थल पर गये और खबर के लिए फोटो लेने लगे तो तब पंचायत सदस्य दुलारे, ने गाली गलौज देने लगा और मारने की धमकी देते हुए,कहा कि तुम्हारे जैसा पत्रकार को हम कुछ नही समझते जो करना हो हमारा कर लो मेरा कुछ बाल बाका नही कर पाओ गे जब इसी तरह से पत्रकार को धमकी मिले गी तो पत्रकार कैसे लोगो कि आवाज पहुचाये गे।जब प्रधान को इसकी सिकायत किया गया तो कहे कि हम बिगडे गे लेकिन वह व्यक्ति अपने घमंड मे होकर कहा कि जब भी यह पत्रकार आये गा अब मार कर भाग देगे एैसे पत्रकार बहुत देखे है।