सोनभद्र- करमा थाना नवागत थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार बोले अपराध नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता - देवतानंद सिंह।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमलेश पाण्डेय (कर्मा/सोनभद्र)



सोनभद्र- करमा थाना नवागत थाना अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार कहा कि अपराध नियंत्रण तथा जनता पुलिस के बीच दूरियां कम करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।नियम कानून के दायरे में हर संभव मदद की जाएगी ।यह बातें करना थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक देवतान्द सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में कही उन्होंने कहा कि अवैध शराब व अवैध गांजे के धंधे पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जाएगा। बीट सिपाही को नियमित रूप से अपने हलके में रात्रि गश्त की हिदायत दी गई है उन्होंने कहा कि उप निरीक्षकों को भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गांव में चल रहे विवादों की जानकारी समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति बगैर मध्यस्थ के अपनी समस्या बताएं हर संभव सहयोग किया जाएगा लोगों की समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर पर भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि दलालों का प्रवेश वर्जित होगा कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत थाना प्रभारी ने अपने  मातहतो से परिचय प्राप्त किया तथा थाने की भगौलीक की स्थिति के बारे में जानकारी ली  उन्होंने अपने  थाना क्षेत्र के नागरिकों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए यहतियात बरतने की अपील की प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह ने लोगों से माक्स लगाकर ही चलने की अपील की है उन्होंने कहा कि बगैर मास्क लगाकर चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी



I BUILT MY SITE FOR FREE USING