सोनभद्र- करमा सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई (अकड़ी)


सवादाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश

8382048247


 गांव में 16 सितम्बर की रात में ओम प्रकाश कोल के 17 वर्षीय बेटी के साथ रवि शंकर चौहान और अन्य तीन अज्ञात  साथियों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या करके कुंए में फेक दिए जाने का आरोप पीड़िता के पिता द्वारा लगाया गया था। पुलिस ने नामजद अभियुक्त को धारा 376,302, में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पीड़िता के पिता को  मंगलवार को उसके घर जाकर प्रथम किस्त सहयोग राशि 4 लाख 12 हजार 500 रुपए के अनुदान का प्रमाण पत्र सांसद पकौड़ी कोल द्वारा प्रेषित किया गया। करमा एस ओ देवता नंद सिंह ने बताया कि उक्त धनराशि पीड़िता के पिता ओम प्रकाश कोल के खाते में हस्तांतरित हो गई है।

तेजस्वी न्यूज़ रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश

8382048247

I BUILT MY SITE FOR FREE USING