सोनभद्र- कर्मा क्षेत्र के करकी माइनर के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटा ब्रांडेड समान के पेकिंग में बालू लदा था ट्रैक्टर पर

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- कमलेश पाण्डेय, कर्मा सोनभद्र

8382048247


अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटा चालक गंभीर  स्थानीय क्षेत्र थाना करमा के अंतर्गत करकी माइनर के पास बीती रात बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया गया कि ट्रैक्टर चोपन से ब्रांडेड सामान की बोरियों में बालू लादकर मिर्जापुर जा रहा था जैसे ही वह करकी माइनर के पास पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में चालक धीरज पुत्र पप्पू निवासी कुरूल थाना चोपन गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में घायल व्यक्ति को ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही में कर्मा पुलिस द्वारा इलाज हेतु ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है बालू चोरी करने का एक अलग तरीका देखकर सभी लोग आवाक हो गए। बता दें ट्रैक्टर ट्राली में ब्रांडेड सामान की बोरी में धान के बीज की तरह बोरी की सिलाई करके बालू भरी हुई थी जो चोपन से मिर्जापुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था अचानक करकी माइनर के पास ट्राली पलट गई जिससे बोरी छिटक गई उसे देखा गया तो सभी बोरियों में बालू भरा हुआ था पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING