सोनभद्र- कीटनाशक के सेवन से अधेड़ की मौत

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि/ सोनभद्र)



दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के सायल गांव में एक अधेड़ ने किन्ही कारणों से घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी।

आनन फानन में परिजन उसे अचेतावस्था में सीएचसी दुद्धी लाएं जहां देखते ही चिकित्सक शाह आलम ने मृत घोषित कर दिया।अस्पताल की मेमो की  सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

   मृतक विजेंद्र विश्वकर्मा 54 वर्ष पुत्र हरि विश्वकर्मा  के पुत्र उमाशंकर ने बताया कि उसके पिता ने आज किसी बात को लेकर घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया,जब तक उन्हें अस्पताल लेकर पहुँचे कि चिकित्सक ने मृत घोषित कतं दिया।



I BUILT MY SITE FOR FREE USING