सोनभद्र- खुटहनियाँ ग्रामसभा में तेजस्वी युवा समिति की संगोष्टि खुटहनिया ग्राम सभा मे वर्षो से चली आ रही परंपरा कोरोना के चलते कुश्ती / दंगल  स्थगित कर दिया गया।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- सतीश पाण्डेय, घोरावल /सोनभद्र



खुटहनिया ग्राम सभा मे वर्षो से चली आ रही परंपरा कोरोना के चलते स्थगित


तेजस्वी खेल प्रतियोगिता की बैठक का आयोजन आज खुटहनिया ग्राम सभा के प्राचीन काल से अनवरत चली आ रही परंपरा पितृ विसर्जन के अवसर पर विशाल कुश्ती / दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 70 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है जिसमें आसपास के लगभग 50 गांव का सहयोग प्राप्त होती है इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में 144 धारा अनवरत लागू रहने पर कारण प्रशासन का सहयोग करने हेतु इस बार की स्थिति प्रतिकूल होने के कारण ग्राम वासियों के सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक रूप से इस वर्ष सत्र 2020 तिथि पित्र विसर्जन के दिन आयोजित होने वाले कुश्ती/ दंगल नहीं किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता  श्याम लाल जी ने किया, कन्हैया लाल जी प्रबन्धक (ग्राम प्रधान) के द्वारा बैठक का संचालन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा घोरावल विधानसभा प्रभारी पंडित प्रकाश पांडे जी बैठक में मुख्य रूप में उपस्थित रहे, एवम विशिष्ठ अतिथि राकेश पाण्डेय जी भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष घोरावल, ग्रामवासी बृजेश सिंह कोषाध्यक्ष, कमला प्रसाद मौर्य, सांवली सूचना मंत्री ,रामसकल, कृष्ण कुमार ,कमला,  सुलेमान अली, शत्रुघ्न प्रजापति, रामअवतार रामप्रसाद, बचाऊ मौर्य, आजाद खाँ, तेज मोहम्मद, राजकुमार,  इत्यादि लोग उपस्थित रहे भारत सरकार की मंशा के अनुरूप वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुऐ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बैठक संपन्न हुई।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING