तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, (कर्मा / सोनभद्र)
सोनभद्र- गुरुसिंह सभा रावर्टसगंज गुरुद्वारा से पवित्र मिट्टी पंच रतनी एवं चांदी की शिला राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण मैं पूजन एवं प्रयुक्त होने श्रीमान सत्य प्रकाश जी संयोजक बजरंग दल के हाथों भेजी गई इस अवसर पर निर्विघ्नं मंदिर निर्माण हो सके इस हेतु प्रार्थना सभा की गई 30 अक्टूबर 2 नवंबर 1990 कार सेवा आंदोलन में जब मुलायम सिंह ने पूरे उत्तर प्रदेश को कैद खाने में बदल दिया था एवं परिंदा पर नहीं मारेगा कि गर्वोक्ति की थी उस समय यही गुरुद्वारा आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहा था कारसेवा समिति अध्यक्ष के नाते मेरे पास जोभी थोड़ावहुत धन था मैने इसी गुरुद्वारे के ग्रंथीजी को सौंप दिया था कार सेवा में जाने हेतु कारसेवक यहीं से पैसा लेकर अयोध्या हेतु प्रस्थान करते थे उस समय गुरुद्वारे ने अपने तरफ से काफी आर्थिक सहयोग किया था मैं आभार प्रकट करता हूं सरदार अजीत सिंह भंडारी प्रधान गुरुद्वारा रणजीत सिंह सरदार जसवीर सिंह सरदार चरणजीत सिंह सरदार हरमीत सिंह ग्रनथी इस अवसर पर शिवधारी शरण राय मिठाई लाल सोनी विजय कनौजिया छोटेलाल जयसवाल ज्ञानेंद्र शरण राय दिशांत दुबे राजेश बंसल सहित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के काफी कार्यकर्ता उपस्थित थ
वाहे गुरु की खालसा वाहे गुरु की फतेह
जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल