सोनभद्र- घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- विजय अग्रहरि, घोरावल/सोनभद्र



घोरावल।  घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर्दिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई,जिसमें पति पत्नी घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक बर्दिया निवासी भगवान दास ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पुराने विवाद में गांव के ही दो लोगों ने लाठी-डंडों से उसे और उसकी पत्नी लीलावती को मारा पीटा। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल भगवान दास (35) तथा लीलावती (30) का उपचार तथा मेडिकल परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया।इस सम्बंध में भगवानदास की तहरीर पर आरोपी जितेंद्र तथा सोनू पुत्रगण जोखन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



I BUILT MY SITE FOR FREE USING