तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता - कमलेश पाण्डेय, कर्मा सोनभद्र
8382048247
घोरावल।सनातन धर्म में जहाँ गोवंश को पूजा जाता है वहीं कुछ तस्कर पशुओं को व्यापार से ज़्यादा कुछ नहीं समझते।
बीती रात घोरावल विधानसभा के रिजूल ग्राम सभा में दो पशु तस्करों को सात बैल और दो गायों के साथ पकड़ा गया।हिन्दू जागरण मंच के घोरावल मंडल के मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से इन पशु तस्करों को पकड़ा गया, तत्पश्चात सूचना पे हिन्दू जागरण मंच के जिला संरक्षक भानु तिवारी अपने जिला कमेटी के सदस्यों के साथ मौक़े पर पहुंचकर घोरावल प्रशासन को घटना की सूचना दी प्रशासन द्वारा तत्काल दोनों संदिग्धों को घोरावल थाना ले जाया गया।पुलिस द्वारा दोनों पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।