सोनभद्र- घोरावल क्षेत्र के वेलाही गांव में कोरोना जांच शिविर का आयोजन



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- उमाशंकर दुबे, (घोरावल/सोनभद्र)



सोनभद्र- (घोरावल) आज दिनांक 23 जुलाई 2020 ग्राम बेलाही में तेजस्वी युवा समिति व राष्ट्रीय परशुराम परिषद के तत्वधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना (COVID-19) जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम वासियो ने भरपूर सहयोग किया और अपना सिम्पलीग कराया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल से श्री राजकुमार जी (लैब टेक्नीशियन) के नेतृत्व में श्री रमेश पाण्डेय जी व श्री रामानंद जी के द्वारा कोरोना जांच किया गया। 25 ग्राम वासियो का जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। ग्राम वासियो में श्री संतोष पाण्डेय, श्री दिनेश पाण्डेय, श्री पंचू जी, श्री दुर्जन जी, व तेजस्वी युवा समिति प्रबन्धक श्री प्रकाश पाण्डेय जी , राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय जी, और ग्रामवासी श्री इंदिरा चरण पाण्डेय, श्री सत्यम ओझा, श्री महेश पाण्डेय, हिमासु, पन्ना लाल, छोटे लाल, राजेश कुमार (सफाई कर्मी) के साथ ग्राम की महिलावो ने भी अपना जांच कराया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING