तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- विजय अग्रहरि, (घोरावल/सोनभद्र)
सोनभद्र- (घोरावल) पुलिस, स्वाट, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में अंतरप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो कंटेनर में 468 पेटी में रखे गए 35 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।इस दौरान फार्च्यूनर सवार लोगों ने फायरिंग की, जिसके बाद हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तमंचों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।घोरावल कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रांत बिहार में शराबबंदी के कारण अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार प्रांत में की जा रही है। इसी सूचना पर अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध शाखा के क्राइम को विशेष निर्देश दिए गये।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल रामाशीष यादव के निर्देशन में स्वाट, एसओजी व सर्व लायंस टीम तथा थाना घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। उपरोक्त टीम को 26 जुलाई को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा 2 कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी के बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना को सत्य मानकर घोरावल से मड़िहान जाने वाले सड़क पर हर हड़हिया पहाड़ी के पास से मुठभेड़ के उपरांत एक फॉर्च्यूनर कार व 2 कंटेनर ट्रको को पकड़ लिया गया। मौके से 5 तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अवैध शराब को हरियाणा के सोनीपत से बिहार ले जाना था तथा कंटेनर पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है।वह माल के मालिक को नहीं जानते हैं।गाड़ी को बिहार पहुंचने के एवज में उन्हें अच्छा पैसा मिलता था।पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम नवीन पुत्र ईश्वर सिंह निवासी रिडाउ थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा, जितेंद्र पुत्र जवाहर सिंह निवासी विकास नगर जनपद सोनीपत, रण सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी सावण थाना बोध कला, जनपद चरखी, दादरी हरियाणा, नरेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी सावड़ थाना बोध कला, जनपद चरखी, दादरी हरियाणा, सुखबीर सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी कगरोली थाना वाडण्डा जनपद भिवानी हरियाणा बताया।सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ।
2. उप निरीक्षक सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र ।
3. उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0 का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा, का0 हरिकेश यादव , का0 जितेन्द्र यादद, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
5. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह , सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र।