सोनभद्र-  चीनी सेनाओं के द्वारा हुए हमले में  भारत के वीर शहीद जवानों को  कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र



(दुद्धी/सोनभद्र)  आज शाम 7:00 बजे दुद्धी  तहसील प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने नगर कस्बे में कैंडल जलाकर और शहीद वीर जवानों के चित्र प्रतिमा को ले कर भ्रमण किया।और भारत माता की जय ,अमर शहीदों की जय बोल, पड़ोसी देश चीनी कायराना हमले में शहीद हुए भारत के  वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और चीन द्वारा बनाए गए सामानों का उपयोग न करने की सभी लोगों से अपील किया।।इस दौरान युवाओं ने अपने देश के शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।। इस दौरान आनंद कुमार, अमन कुमार ,प्रेम नाथ ,विवेक कुमार,सतेंद्र कुमार ,ओम प्रकाश,राजा कुमार ,आशीष कुमार आदि लोगो भारत के वीर अमर जवानों के लिए कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING