म्योरपुर। वन रेंज म्योरपुर अंतर्गत मनबसा गाँव से चीरान की बल्ली के साथ एक व्यक्ति को रेंज की टीम गिरफ्तार किया।आज गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी राजेश सोनकर के निर्देशन में मनबसा गाँव में स्थित घर के बगल में आसन की लकड़ी का चिरान हुए कुछ बल्ली के साथ टीम ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ रेंज कार्यालय लायी।जहां वन अधिनियम के तहत कार्यवाही के पश्चात जुर्माना वसूल छोड़ा गया।टीम में श्यामलाल,अनिल,छोटेलाल,साजिद,गोविंद,शकील खान वन कर्मी शामिल रहे।