तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्या मधुपुर
सोनभद्र
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के आह्वान पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में भागीदारी संकल्पम मोर्चा में शामिल सभी दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों पर 01 जून से किया जा रहा किया जा रहा धरना प्रदर्शन आज सातवें दिन 07 जून को समाप्त हो गया ।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य अपने आवास पर धरने पर बैठे रहे व कहे कि प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला चरम शिमा पर है कानून नाम की कोई चीज नही रह गयी है । प्रदेश में हत्याओं की बाढ़ सी आगयी है । हत्यारो के विरुद्ध ठीक से कार्यवाही भी नही हो रही है जिससे अपराधियो का हौसला बुलंद हो गया । यदि जन अधिकार पार्टी की मांगों पर बिचार नही किया गया तो पार्टी ब्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।
जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि बर्तमान केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पूरी तरह से पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों मेहनतकश कमेरा समाज की बिरोधी है , इसी बहुसंख्यक समाज की बदौलत सरकार सत्ता में आई है परन्तु सरकार में बैठे लोग इन्ही वर्गों उत्पीड़न करने में मशगूल है सात दिवशीय धरना के माध्यम से जन अधिकार पार्टी निम्नलिखित मांग करती है ।
प्रदेश में पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों की आए दिन हो रही हत्याओं एवं उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाए जाने एवं अपराधियो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया जाने ।
लॉक डाउन अवधि का ट्रको एवं टिपर व्यवसायियों / मालिकों के कर्ज का ब्याज माफ करते हुए उक्त अवधि के कर्ज ( क़िस्त )को अंत में लिए जाने की मांग को लेकर जिला महामंत्री रविरंजन शाक्य , समृद्धि कुशवाहा , ताज अंजुम , डॉ बी0 के0 सिंह ,रामशेवक , राजेश पटेल , जशवंत सिंह , अवनीश कुशवाहा ,अनुरुद्ध मौर्य , संजय मौर्य , श्रीपति विश्वकर्मा , गिरजा प्रसाद , सुनील मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य , रामनरायन प्रजापति , किरण कुशवाहा , बलिराम मौर्य , मोहन शाक्य ,शैलेंद्र सिंह , अरुण मौर्य , कार्तिकेय , मंगला मौर्य , विनोद कुमार , लक्ष्मण सिंह , सुनील कुमार ,डॉ0 बिनोद कुमार , चन्द्रशेखर आजाद , मिथिलेश , शैलेन्द्र सिंह , नागेंद्र सिंह ,सहित जन अधिकार पार्टी सैकङो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपने अपने घरों पर परिवार एवं साथियो के साथ धरने पर बैठे रहे ।
भवदीय
भागीरथी सिंह मौर्य
मण्डल अध्यक्ष
जन अधिकार पार्टी
मीरजापुर मण्डल