सोनभद्र।
- जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार दूसरे दिन मिले 2 कोरोना पॉजिटिव हड़कम्प।
- मंगलवार को फिर मिला दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज।
- एक जुगैल और एक बीजपुर में निकला कोरोना पॉजिटिव।
- पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कम्प।
- कल मारकुंडी में एक ही परिवार के आठ सदस्य निकले थे कोरोना पॉजिटिव।
- दोनों का मधुपुर स्थित L-1 हॉस्पिटल में चलेगा इलाज।
- मधुपुर स्थित L-1 हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या पहुँची 10
- पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री जानने निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम।
- एरिया को सेनेटाइज व सील के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन की टीम रवाना।
- जिले में पॉजिटिव केस की संख्या पहुंची 24
- तीन मरीज ठीक होकर वापस गए घर, एक्टिव मरीज की संख्या हुई 21
- अभी भी स्वास्थ्य विभाग को है कई रिपोर्ट का इंतजार।
- सीएमओ डॉ0 एस0 के0 उपाध्याय ने की पुष्टि।