तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र
(बीजपुर/ सोनभद्र) बीजपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन सिंह गोड़ पुत्र रामदेव सिंह गोड़ 21वर्ष जो पुनर्वास 1 बीजपुर का निवासी है।कल रात्रि अपने घर पर काम पर लगे राज मिस्त्री को ग्राम अंजानी टोला डेवा में बाईक से उसके घर छोड़ने गया था।
डेवा से मिस्त्री को छोड़कर घर वापस लौटते समय अर्जुन की बाइक ग्राम जरहा पोथीपाथर में अनियंत्रित होकर एक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।ये घटना रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग पर घटित हुई है। सूचना पाकर पहुची बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया गया था।शुक्रवार की सुबह बीजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।मृतक के पिता रामदेव सिंह गोड़ एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में कार्यरत हैं। खबर से परिजनों में मातम छा गया।