सोनभद्र- डीएलएड अभ्यार्थी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)


दुद्धी ।डीएलएड 2017 बैच के अभ्यर्थी ने आज सोमवार को दोपहर में एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव से मिलकर बेसिक शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि 69000 पदों की भर्ती प्रक्रिया में अन्य पद न जोड़े जाएं ।उनका डीएलएड प्रशिक्षण  अक्टूबर 2019 में पूरा हो गया है ।विगत आठ महीने से प्राथमिक में शिक्षक भर्ती की राह देख रहे ।,,

उन्होंने यह मांग भी की है कि सरकार नई भर्ती में डीएलएड  प्रशिक्षुओं को वरीयता दे ।वर्तमान में चल रही 69 हजार पदों की भर्ती में अन्य पद न जोड़े ।अन्यथा नई भर्ती का इंतजार कर रहे लाखो प्रशिक्षुओं का अहित होगा ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश कुमार सचिन कुमार राहुल कुमार विवेक कुमार अनुराग कुमार रविकांत कुमार आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING