सोनभद्र- तीन कुंतल 80 किलो गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)



 सोनभद्र- विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घिवही रेलवे क्रॉसिंग मेन रोड पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने भारी मात्रा में गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।विंढमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुध्दी की ओर से झारखंड बिहार की ओर एक ट्रक पर भारी मात्रा में गांजा की खेप जा रही है जिस पर थानाध्यक्ष ने रेलवे क्रॉसिंग के पास ही गहन तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया।इसी दौरान दुद्धी की ओर से ट्रक नंबर सीजी 06 एम 0923 तेज गति से आती हुई दिखाई दी जिसे रोक कर छानबीन करने पर गांजे से लदी ट्रक को पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक पर तीन कुंतल 80 किलो गांजा बरामद किया गया है।ट्रक में सवार तीन गांजा तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।गांजा तस्कर वकील यादव 20 वर्ष पुत्र लाल बाबू यादव निवासी चई छपरा सुरेमनपुर थाना बैरिया जिला बलिया, गौरी शंकर यादव 35 वर्ष पुत्र सीताराम यादव निवासी बनकर थाना शाहपुर जिला भोजपुर व सुजीत यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी हवासपुर थाना सरैया जिला भोजपुर को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING