सोनभद्र- दबंगो द्वारा पत्रकार पर जान लेवा हमला हुआ, मुकदमा दर्ज

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह/ कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत नईं बाजार के पास पत्रकार सरोज सिंह पटेल के ऊपर लाठी डण्डों लात घुसो जूतो से हमला किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम नम्बर 0422/2020 दिनांक 14-06-2020 को धारा 147, 308, 379, 323, 427 मुकदमा सरोज कुमार सिंह पटेल (पत्रकार) पुत्र रामदुलारे सिंह पटेल निवासी- ग्राम पकरहट थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत ने 13-06-2020 की शाम को राबर्ट्सगंज से अपने घर जा रहा था कि दो बिना नम्बर कि बाइक से नई बाजार में मेरी गाड़ी रोको मैने गाड़ी आगे बढ़ाया तो एक गाड़ी वाले ने आगे से मेरी गाड़ी रोककर रंगबाजी करते हुए कहा कि कैसे गाड़ी चला रहे हो मैने उनसे कहा कि तुम लोग नशे में हो उल्टे मुझसे पूछ रहे हो इतने में एक रोहित गुप्ता डंडा से मेरे ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। उसके बाद उसके साथियों ने मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मैं मौके पर बेहोशी कि हालत में हो गया। कुछ देर बाद देखा कि मेरे गाड़ी में रखे कुछ जरूरी कागजात व पैसे गायब है।सुबह नई बाजार आ कर पता किया तो स्थिति साफ हुई। घटना में सुनील शर्मा पुत्र मुरली शर्मा निवासी- नई बाजार, राजेश भारती पुत्र राम लखन भारती निवासी ग्राम देवरी, तथा उसके सहयोगी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। समय करीब 09:30 की घटना है। इस घटना को नई बाजार में बहुत लोग देंखे है।  पत्रकारों ने उक्त घटना में अभी तक किसी भी अभियुक्त कि गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों में रोष है। जल्द से जल्द ऐसे मनबढ़ लोगो को गिरफ्तार किया जाय।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING