सोनभद्र- दुद्धी कोतवाली में 16 कमरों का बैरक व चार केबिन की विवेचना कक्ष का होगा निर्माण

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि/सोनभद्र)



दुद्धी।स्थानीय कोतवाली परिसर में जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो चुके बैरक में रह रहें पुलिस के जवानों के लिए अब नए बैरक की सौग़ात मिल गयी है ,साथ ही कोतवाली में चार कमरों का विवेचना कक्ष भी बनाई जाएगी जिसमें चार एसआई को अलग अलग  केबिन में एकांत में रहकर  मुकदमों का गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता से विवेचना करेंगे।उक्त दोनों कार्यों के  लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है।विवेचना कक्ष निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आज स्थान का चयन किया साथ ही उस बैरक को भी देखा जिसे डिस्मेंटल कर 16 कमरों का नया बैरक बनाया जाएगा।

  आज सुबह कोतवाली पहुँचे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एसएन श्रीवास्तव व अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद ने पुलिस के अधिकारियों के सहमति से निर्माण हेतु जगह का चयन किया।

अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद ने बताया कि बैरक 70 वर्गमीटर के एरिया में ग्राउंड लेकर कुल चार मंजिला बनना है जिसमें 16 कमरे बनाये जाएंगे।वहीं विवेचना कक्ष सिंगल स्टोरी बनाया जाएगा जो 70 वर्गमीटर की एरिया में 4 केबिन का निर्माण किया जाएगा जिसमें विभिन्न हल्के के एसआई बैठकर मुकदमों का विवेचना करेंगे।इस मौके पर सीओ संजय वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के साथ कोतवाली के एसआई और जवान मौजूद रहें।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING