सोनभद्र- दुद्धी में दुकानों का खुलने का बना रोस्टर, क़स्बे के दुकानों को A व B श्रेणी में बांटा गया।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)



दुद्धी। नगर पंचायत प्रशासन ने कल सोमवार से क़स्बे में खोले जाने वाले दुकानों का रोस्टर तैयार कर लिया है।पूरे क़स्बे के अंतर्गत आने वाले दुकानों को A व B श्रेणी में बांटा गया है।कल सोमवार से A श्रेणी की दुकानें क्रमशः सोमवार ,बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी वहीं B श्रेणी की दुकानें मंगलवार व गुरुवार को खोलीं जाएंगी।अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि A श्रेणी में क़स्बे के वार्ड नं 2 बढ़नी नाला कब्रिस्तान के पास से नवीन बिल्डिंग मटेरियल से मेस्तर मोहाल पता कंपनी दुद्धी के पास स्थित  लुबी पम्प हॉउस तथा काली मंदिर तिराहे के पास रश्मि श्रृंगार स्टोर से सुमित कांटा दुकान तक तथा भोला होटल से दुद्धी-  म्योरपुर मार्ग  रामनगर रेलवे गेट के पास की दुकानें होंगी जो सोमवार ,बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी।

वहीं B श्रेणी में वार्ड नं 2 नाइन टू नाइन शॉपिंग मॉल से वार्ड नं 1 जैन बंधु मार्बल तक कि दुकान व वार्ड नं 3 के महामाया मोबाइल से इलाहाबाद बैंक शाखा अमवार तक कि दुकानें  व वार्ड नं 6 स्थित पलटू के दुकान से नारायण चाय दुकान तक कि दुकानें होंगी जो केवल  मंगलवार व गुरुवार को खुलेंगी।दुकानों का डोर हैंडल व बिक्री स्थल को नियमित सेनेटाइज कराने को भी सुनिश्चित करें।मास्क का प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखेंगे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING