सोनभद्र- दुद्धि में सर्प दंश से मासूम की मौत,परिजनों में कोहराम

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि सोनभद्र 

ब्रेकिंग न्यूज़



 

दुद्धी-कोतवाली क्षेत्र के अमवार ग्राम में बीती रात आदर्श उम्र( 8)वर्ष पुत्र फूलचन्द्र की सर्प दंश ने मौत हो गयी।मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING