तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, वाराणसी
जनपद सोनभद्र के एरिया दुद्धी रेणुकूट और पिपरी ओबरा राबर्टसगंज चुर्क मे कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुद्धी,रेणुकूट व ओबरा राबर्टसगंज चुर्क पिपरी नगर पंचायत का संपूर्ण क्षेत्र एसडीएम द्वारा कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया। चौदह दिनों के लिए सभी दुकानें,प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, संपर्क मार्ग पर सामान्य आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हाइवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा