सोनभद्र- दोस्त ने की दोस्त की निर्मम हत्या, सिगरेट पीने की वीडियो बना ली तो कर दिया हत्या

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र



सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटी जिसने पूरे जनपद  को हिला कर रख दिया।घटना रात्रि करीब 11बजे की है जिसमें एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ की तो एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई घटना में पकड़े गए संदिग्ध ने इस हत्या के पूरे राज खोल के रख दिया अभियुक्त ने बताया कि दिनेश मेरा मित्र था।हमें सिगरेट पीने की आदत थी जो मैं घर से चोरी छुपे पीता था दिनेश ने मेरा सिगरेट पीने का वीडियो चोरी से बना लिया था वो हर समय घर पर बताने की धमकी देकर खर्च कराता था।इस पर हमको गुस्सा आ गया उस दिन वही वीडियो डिलीट करने के लिए उसे डिग्री कालेज के पीछे मीले वही उससे झगड़ा हो गया,मै लोहे का पाईप साथ लेकर गया था उसी से उसे मारा जो दिनेश के सर पर लग गया।मै डर गया था उसे वही घसीट कर झाड़ी में डाला और उसका मोबाइल लेकर वहा से चल दिए। दिनेश के पिता के नामजद तहरीर पर पुलिस ने अवनीश उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप और मोबाइल बरामद कर लिया है।

जब हत्यारोपी युवक से बात किया गया तो उसने बताया कि दिनेश मेरा दोस्त था अधिकतर हम दोनों साथ रहते थे। हमको सिगरेट पीने का आदत है

था।जो हम घर से चोरी छुपे पिया करते थे इसी बीच दिनेश ने मेरी वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा कहा कि खर्च करो नहीं तो हम यह वीडियो तुम्हारे घर वालों को दिखा देंगे इसी बात को लेकर हमें उस पर गुस्सा था। रात को हम दोनों डिग्री कॉलेज के पीछे गए थे इसी सिगरेट वाली बात को लेकर हम दोनों में झगड़ा होने लगा हम  एक लोहे का पाइप साथ में लेकर गए थे उसी से जब उसको मारे  तो पाइप उसके सर पर जा लगा वह वहीं गिर गया  यह देखकर हम डर गए  और उसे खींचकर झाड़ियों में रखकर उसका मोबाइल लिए और भाग गए।हम उसे मारना नहीं चाहते थे पर झगड़ा होने में वह लोहे का पाइप उसके सर पर लग गया जिससे उसकी मौत हो गयी।


वीओ - पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि भाउराव देवरस महाविद्यालय के पीछे दिनेश अग्रहरी का लाश मिला था जिसके पिता ने अवनीश उपाध्याय के  विरुद्ध नामजद मामला पंजीकृत कराया था  पुलिस ने जब अवनीश उपाध्याय को लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दिनेश ने मेरा सिगरेट पीते वीडियो बना लिया था और खर्च करने के लिए ब्लैकमेल किया करता था इस वीडियो को डिलीट कराने के लिए हत्या का योजना बनाया  पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर आला कत्ल और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है



I BUILT MY SITE FOR FREE USING