तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय (कर्मा/सोनभद्र)
सोनभद्र- नहर मे डूबने भाई बहिन की मौत घोरावल कोतवाली क्षेत्र में रक्षाबंधन त्योहार पर राखी बांधने जा रहे मासूम भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई। भाई शनि 7 वर्ष तथा उसकी बहन सुधा 11 वर्ष की नहर मे डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे पुरना गांव निवासी गोविंद आदिवासी के हैं।
घोरावल क्षेत्र की घटना