तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, (कर्मा / सोनभद्र)
नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डाक्टर राज शेखर ने शुक्रवार को सायं 4बजे पूर्व माध्यमिक वि. करमा पर कोबिड 19के तहत स्वच्छता करमा गाँव के बिकास की जानकारी ली गाँव के निगरानी समिति से पूछ ताछ की इसके बाद प्रांगण मे बृक्षा रोपण किया उसके रख रखाव के लिए प्रेरित किया 60वर्ष के ऊपर के लोगों को काढ़ा पिने की बात की गयी नोडल अधिकारी ने गाँव की गलियों खड़ंजा एवं जल निकासी की ब्यवस्था का जायजा लिया गाँव मे कूड़ा गोबर के रख रखाव हेतु सामूहिक ब्यवस्था करने का सुझाव दिया उक्त अवसर पर जिला अधिकारी एस राज लिंगम ए डी एम योगेंद्र बहादुर सिंह, सी. डी ओ अजय कुमार द्रिवेदी, डी पी आरो धनंजय जायसवाल, एस. डी एम घोरावल जैनेन्द्र सिंह,सी एम ओ एस के उपाध्याय, बी. डी. ओ. घोरावल उमेश सिंह, ए. डी. ओ. पंचायत अजय सिंह, सी. ओ. राम आशीष यादव, ए. बी. एस. ए. उदय चंद राय तहसील दार, समेत तमाम अधिकारी कर्मचारीओ सहित करमा थाना प्रभारी फोर्स के साथ मुस्तैद रही व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|