सोनभद्र- पिपरडीह के जंगल में मिला पेड़ से लटकता ग्रामीण युवक का शव।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र



दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरडीह गाँव में आज दोपहर एक पेड़ से एक  युवक का शव लटकते ग्रामीणों ने देखा,ख़बर होते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी।ग्रामीणों की सूचना पर मौक़े पर पहुँचे एसआई शमशाद खान ने शव उतरवाकर पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

  शव की शिनाख्त शारदमुनि गोंड 33 वर्ष पुत्र रामलखन गोंड निवासी पिपरडीह के रूप में हुई।युवक का शव गमछे के सहारे पेड़ से लटक रहा था।

 जिससे शाम 4 बजे मौके पर पहुँचे एसआई खान ने ग्रामीणों की सहायता से शव को उतरवाकर पंचनामा कर घटना की जांच में जुट गए है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING