सोनभद्र- प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की क्षेत्रीय महामंत्री द्वारा मोहल्ला किया गया सेनेटाइज

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता --कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) 

8382048247



आज दिनांक 16 .7 .2020 को स्नेह लता पाण्डेय (कोमल) क्षेत्रीय महामंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के नेतृत्व में राबर्ट्सगँज के अम्बेडकर नगर वार्ड नं0 15 के घरों में सैनीटाइजर का छिड़काव किया गया  जिसमें वार्ड के सभी लोग उपस्थित रहे और कोरोना वायरस के बचाव के प्रति सुझाव भी दिए गए और महिला उपस्थिति पूनम धर्मावती देवी सोना गुप्ता इत्यादि।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING