सोनभद्र- प्रशांत कुमार मिश्रा सिविल जज जूनियर डिविजन बने सीनियर डिविजन जज , हुआ प्रमोशन




तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)



जनपद लखनऊ  में हुआ स्थान्तरण,बार संघ के अधिवक्तागणो ने दी भावभीनी विदाई




 (दुद्धी /सोनभद्र ) दुद्धी  न्यायालय में  सिविल जज /जूनियर डिवीज़न दुद्धी के पद पर तैनात प्रशांत कुमार मिश्रा जी का प्रमोशन सीनियर डिविजन के पद पर  जनपद लखनऊ में स्थान्तरण होने के कारण आज दुद्धी बार संघ के अधिवक्ताबंधुओं व न्यायालय परिसर के कर्मचारियों ने भावभीनी बिदाई दिया। और इस विदाई कार्यक्रम के दौरान सभी की आंखे नम  हो गई और नम आंखों से विदाई देते हुए।उनके उत्कृष्ट कार्यों के बारे में अपने अपने विचारों को व्यक्त किया एवम उनके उज्जवल भविष्य की  कामना भी किया।इस मौके पर राजेन्द्र श्रीवास्तव,दिनेश अग्रहरि,मनोज मिश्रा,दिलीप पाण्डेय,मनोज,शम्भू पाण्डेय,रामपाल जौहरी,गिरजा शंकर मिश्रा,श्यामा यादव,आदि सिंह सहित अन्य अधिवक्तागण व कर्मचारी मौजूद रहे।।



I BUILT MY SITE FOR FREE USING