तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, (कर्मा / सोनभद्र)
जिला अस्पताल लोढ़ी में प्लास्टर के नाम पर मनमानी तरीके से लुटा जा रहा मरीजो से पैसा और ट्रामा सेंटर में भी लगे दलाल भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सीएमएस को दिया गया शिकायत पत्र सीएमएस डॉ गौतम द्वारा दिया गया कार्यवाही का अस्वासन। गरीब मजदूरों से प्लास्टर लगाने के नाम पर अबैध वसुली किया जा रहा व मरीजों को दलाल के माध्यम से लाइफ़ केयर टामा सेन्टर भेजे जा रहा है। अवगत कराना है कि जिला हास्पिटल में प्लास्टर लगाने के नाम पर 270 रु0लिया जा रहा है ।
मरीजों को कोई रसीद भी नहीं दिया जा रहा है और मरीजों के द्वारा रसीद मागने पर अफवाह विजय कुशवाहा राजेन्द्र यादव के द्वारा कहा जा रहा है कि इलाज हो गया रसीद क्या करेगें ।
जिला हास्पिटल से मरीजों को दलालों के माध्यम से लाइफ केयर टामा सेन्टर उरमौडा भेजा जा रहा है
भाजपा नेता कमलेश पाण्डेय संज्ञान में लेते हुए कहा ऐसे ही लोग भाजपा के बदनाम करते हैं
कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है