सोनभद्र- बक़रीद/इदुलअज़हा त्योहार को लेकर थाना करमा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, कर्मा / सोनभद्र



सोनभद्र- (कर्मा) थाना परिसर में बक़रीद त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे। थाना प्रभारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते इस समय देश में लाकडाउन चल रहा है इसी दौरान बकरीद का त्यौहार भी पड़ रहा है सम्भवतः 1 अगस्त को  त्योहार भी पड़ेगा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सोशल डिस्टेंस,लॉक डाउन का पालन हर हाल में करने का आदेश जारी किया है और यही कोरोना से बचाव का रास्ता है इसलिए जिस प्रकार मुस्लिम बन्धु अपने घर में नमाज़ इबादत करते रहे हैं उसी प्रकार अदा करेंगे मस्जिद या ईद जाकर कोई नमाज़ अदा नही करेगा शुरू से सरकार ने सभी धार्मिक ,सामाजिक प्रोग्राम, त्योहार आदि पर रोक लगा रखी है।कहा की ईद की नमाज़ मस्जिद में 5 लोग से ज्यादा इकठ्ठे होकर नही पढ़ेंगे जो कानून का उलंघन करेगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।और कहा कि जो कंट्रोल नंबर पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं किसी को भी कोई परेशानी हो तो उस पर काल कर सकते हैं। थाना क्षेत्र में कोई समस्या हो आप हमें सूचना दे तत्काल निस्तारण किया जायेगा। इस बैठक में एसएसआई देवेन्द्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक अज़हर अली, हाफिज़ शरीफ खान, मौलाना सेराज, मौलाना  फ़िरोज़, इलयास अली ,शाबान अली, मुस्तकीम खान, चन्द्र मोहन शुक्ला, अबुलहसन, नेहाल अहमद, शकील अहमद आदि दर्जनों  लोग उपस्थित रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING