सोनभद्र- बाइक सवार का जबरदस्त एक्सीडेंट बाइक सवार की हालत गंभीर, बकरी बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- सतीश पाण्डेय, (शाहगंज/ सोनभद्र)



आज शाम 7 बजे के लगभग रॉबर्ट्सगंज से घोरावल संपर्क मार्ग पर जयंत स्कूल के पास बाइक सवार लावारिस बकरी बचाने के चक्कर मे जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया बाइक सवार प्रदीप व विकेश गंभीर रूप से घायल हुये जो कि पास के कमोदी गांव के निवासी है। वहाँ उपस्थित लोगों ने 112 व 108 नम्बर पर फोन कर सूचना दिया। एम्बुलेंस आने के बाद उन्हें तुरंत लोढ़ी जिला अस्पताल भेजा गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING