तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र
सोनभद्र ब्रेकिंग
- बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा चालक की हुई मौत।
- ट्रैक्टर पर सवार थे तीन लोग एक की घटना स्थल पर हुई मौत दो घायल।
- चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंदुरिया चोपन रोड की घटना।
- ट्रैक्टर चोपन की तरफ से चतरवार के जमुयल गाँव जा रहा था।
- सिंदुरिया गाँव में ओबरा मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा।
- ट्रैक्टर पलटने से दबकर घटना स्थल पर एक ब्यक्ति की हुई मौत।
- स्थानीय लोगों की सूचना पर चोपन थाना पुलिस 112 मौके पर पहुंची।
ट्रैक्टर चालक का नाम - राम अतार पिता का नाम रामजी निवासी जमुअल टोला मकरवानी उम्र 45 वर्ष थाना जुगैल के निवासी हैं।
- डायल 112 पुलिस सहायता घायल दोनों ब्यक्ति को भेजा गया चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।
- शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेजा।
- चोपन थाना क्षेत्र की घटना।