सोनभद्र- बीजपुर,एन टी पी सी रिहन्द परियोजना के नीलगिरी हॉस्टल में क्वारटीन किए गए एक युवक को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट मंगलवार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव चैनल

संवाददाता- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 

8382048247


बीजपुर,सोनभद्र,यन टी पी सी रिहन्द परियोजना के नीलगिरी हॉस्टल में क्वारटीन किए गए एक युवक को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट मंगलवार भी की सुबह आने पर परियोजना सहित आस पास के इलाके में हड़कम्प मच गया।जिला प्रशासन की सूचना पर एन टी पी सी सहित स्थानीय प्रशासन  मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य में जूट गए ।

प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि परियोजना के अधिकारी ए के त्रिपाठी का पुत्र शौरभ सरद त्रिपाठी दिल्ली से 3जून को रिहन्द परियोजना में आया था जिसको आते ही प्रबन्धन ने उसको नीलगिरी में कोरनटीन कर सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया था ।जिसका रिपोर्ट मंगलवार की सुबह पॉजिटिव मिलने पर एम्बुलेंस से पीड़ित मरीज को मधुपुर एल वन अस्पताल के लिए भेज दिया गया।वही प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव,क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष यादव,अपर महाप्रबन्धक के यस मूर्ति ने होस्टल के कमरे को सैनिटाइज करवाकर सम्बन्धित इलाके को सील करवा दिया है।साथ ही लोगो को सतर्क रहकर लाक डाउन के नियमो को पालन करते रहने का निर्देश दिया है।

वही दूसरा कोरोना पोजटिव रामबली खरवार 30 वर्ष निवासी जुगैल टोला सीधहवा डाड़ पिछले 25 मई को अहमद बाद गुजरात से अपने साथियों के साथ घर लौटा है बताया जा रहा है कि इसमें कोरोना के कोई लक्षण नही दिखाई दे रहा है फिर रिपोर्ट पॉजीटिव आया है।इसे भी मधुपुर के यल वन में इलाज के लिए भेज दिया गया है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING